Upcoming South Movies in 2024 / Kanguva, The greatest of all time

साउथ इंडियन के कुछ ऐसे Upcoming Movies जो रिलीज़ होने के बाद लोगों का जबरदस्त मनोरंजन करने वाली हैं। ये मूवी अपने एक्शन, एडवेंचर और थ्रिलर के लिए सबसे अच्छे फिल्मों में से एक होने वाली हैं, इसके आलावा इन मूवी में साउथ के बड़े स्टार मेन लीड रोल को निभाते हुए नज़र आएंगे। वहीं इन South Indian Movies का बजट भी सामान्य फिल्मों से ज्यादा हैं जिसके चलते इन मूवी को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज़ किया जा सकता हैं।

Top 5 Most Awaited South Indian Movies in 2024

1. Pushpa 2: The Rule

आने वाली पुष्पा 2 मूवी में अब रूल पुष्पा का एक बेहतरीन प्रदर्शन वाली साउथ इंडियन मूवी का पहला पार्ट Pushpa: The Rise पूरे इंडिया में जिस तरह का धमाल मचाया हैं वह अविश्वसनीय था। अब इस मूवी का दूसरा पार्ट आने वाले हैं और इसका हाइप पब्लिक में खूब हैं क्योंकि मेकर्स ने जिस तरह का हाई क्वालिटी मूवी बनाया हैं, उसका बहुत ज्यादा तारीफ हुआ हैं। 500 करोड़ के भारी–भरकम बजट में बनने वाली Pushpa 2 के लिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सर दर्द देने वाले होगा। वहीं इस मूवी के डायरेक्टर सुकुमार के लिए भी बड़ा चैलेंज इसे पहले पार्ट से बढ़िया करना हैं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका के चाहने वाले फैन को निराश करने के बाद, यह मूवी 15 August के जगह अब 6 Desember 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा।

2. Kanguva

सूर्या की अब तक का सबसे खतरनाक मूवी Kanguva बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली हैं, यह अंदाजा पब्लिक को लग गया हैं। मूवी का सीन एकदम से दूसरे यूनिवर्स का लगता हैं यह टीजर ने बता दिया हैं। सूर्या इससे पहले कई हिट और सुपर हिट फिल्मों में काम किया हैं पर Kanguva उनके लिए ही नहीं पूरी इंडस्ट्री के लिए एक नया अनुभव लाने जैसा होगा। इस मूवी को शिवा के द्वारा बनाया जा रहा हैं जो अब तक काफ़ी अच्छी–अच्छी फिल्में बनाएं हैं और फिलहाल Kanguva के लिए उनका मेहनत साफ दिख रहा हैं। Action, Fantasy से भरपूर इस मूवी का बजट 300 से 350 करोड़ होने वाला हैं जो इस तरह के मच अवेटेड मूवी के लिए ज़रूरी हैं। दिशा पटानी और बॉबी देओल इस मूवी में अपना अहम किरदार निभाने वाले हैं। वहीं बॉबी देओल का Animal फ़िल्म करने के बाद विलन का उनका एक अलग छवि बना है जिसे वह एक लेवल और ऊपर ले जाना चाहेंगे। 10 October 2024 को यह मूवी पूरे पैन इंडिया में रिलीज़ होगा।

3. Devara Part 1

साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर का आने वाला मूवी Devara Part 1 एक्शन और थ्रिलर के साथ लव का नया धमाका करने को तैयार हैं। मूवी में जानवी कपूर और सैफ़ अली खान जैसा मजबूत किरदार भी एक्टिंग करते हुए नज़र आएंगे जो थोड़ा हैरान करता हैं। दरअसल अब अधिकतर बड़े साउथ मूवी में बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस सेकंड, थर्ड लीड रोल में नज़र आते हैं जो एकदम से फैन का माइंडसेट चेंज कर दे रहें हैं। 300 करोड़ के बजट में बनने वाला यह मूवी Action, Thriller के न्यू सीन को बवाल तरीके से लेकर आएगा यह उम्मीद हैं। Koratala Siva के द्वारा निर्देशित किया गया यह Movie लोगों के लिए must watch होने वाली हैं। इस साउथ इंडियन movie को 27 September 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

4. The Greatest Of All Time

विजय थलापति के upcoming movie आने वाला हैं और इसका इंतजार उनके फैन को बहुत बेसब्री से हैं। The Greatest Of All Time मूवी में Action, Sci–fi के टॉप लेवल का विजुअल होने वाला हैं ऐसा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा हैं। छोटे से टीजर और पोस्टर को देखकर विजय के डबल रोल में धमाल मचाने का प्लान कन्फर्म हो गया हैं और किस तरह का रेस वो अपने मूवी को देते यह देखने वाला होगा। इस मूवी का बजट 300 करोड़ के आस–पास हैं जो एक Sci–fi मूवी के लिए पॉजिटिव वाली बात हैं। वेंकट प्रभु के द्वारा बनाया जाने वाला यह मूवी इंडिया की सबसे अच्छी Sci–fi Action को वर्ल्ड वाइड दिखाने में मदद करेगा। 5 September 2024 रिलीज होने वाला यह Movie कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा, यह उम्मीद विजय थलापति के मूवीज से हमेशा रहता हैं।

5. Thangalaan

एक्टर विक्रम का यह मूवी जबदस्त Action, Drama के साथ मोस्ट अवेटेड लिस्ट में शामिल हैं और इसका मतलब हैं कि विक्रम कुछ नया करने वाला हैं। ट्रेलर को देखकर पता चलता हैं कि मूवी सोने के खान पर फोकस हैं और वहां से सोना ले जाने के लिए बहुतों का बली चढ़ रहा हैं। कौन हैं वो मायावी औरत जो इन्हें रोक रही हैं और इसका मकसद क्या हैं ट्रेलर ने ऐसे कई सवाल खड़े किए हैं। 100 से 150 करोड़ के बजट में बनने वाली इस मूवी में एक अलग एनर्जी हैं जिसे देखकर सिर्फ उसके फायर होने वाले सीन याद आएंगे। Pa Ranjith के द्वारा बनाया जाने वाला यह मूवी Action को नए सिरे से दिखाने का प्रयास किया हैं और वैसे भी मूवी का ओवर ऑल थीम यूनिक हैं। 15 August 2024 को यह मूवी पूरे पैन इंडिया में रिलीज़ होगा।

Leave a Comment