साउथ इंडियन मूवी का दबदबा आज जिस तरह से बढ़ा हैं उसमें कहीं न कहीं इस इंडस्ट्री के माइंडसेट को दिखाता हैं। एक्शन से लेकर रोमांस तक और रोमांस से लेकर सस्पेंस, थ्रिलर और कॉमेडी ये सभी ने लोगो को बार–बार देखने के लिए मजबूर किया हैं। हॉरर के साथ सस्पेंस थ्रिलर वाली टॉप पांच साउथ इंडियन मूवी जो मिस बिलकुल भी करने लायक नहीं हैं।
Top 5 South Indian suspense thriller movies
1. Imaikkaa Nodigal
साल 2018 में आने वाली इस मूवी में सस्पेंस और थ्रिलर के अच्छे सीन हैं। एक पुलिस ऑफिसर जिसे तलाश हैं एक अपराधी का जो किडनैपिंग के मामलों में लिप्त हैं। जशिका नाम की लड़की के किडनैपिंग के बाद उसके पिता को कॉल आता हैं और उससे लड़की के बदले पैसों का डिमांड किया जाता हैं। जशिका का पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए उसका कहा मानता हैं और पैसों का बैग लेकर किडनैपर के बताए हुए जगह पर पहुंच जाता हैं लेकिन सीबीआई ऑफिसर इनका काम खराब कर देता हैं जिससे चूहे–बिल्ली का खेल शुरू हो जाता हैं। R. Ajay Gnanamuthu द्वारा निर्देशित यह Movie गजब के सस्पेंस और क्राइम को दिखाता हैं। इस South Indian Movie को आप YouTube और Amazon Prime Video पर देख सकते हो।
2. Ammu
साल 2022 में आने वाली इस मूवी का सीन डोमेस्टिक वॉयलेंस और क्राइम से जुड़ा हुआ हैं जो हमारे समाज की सच्चाई हैं। एक पुलिस ऑफिसर और उसके वाइफ की बीच की कहानी शुरू होती हैं प्यार–मोहब्बत से लेकिन इसके बाद उसका पति एक छोटी से गलती पर उससे नाराज हो जाता हैं। यह सिलसिला थोड़ा आगे बढ़ता हैं जिसके बाद उसका पति उसे मारने–पीटने लगता हैं। पति का यह स्वभाव उसके लिए नया था क्योंकि वो बाहर पुलिस के रूप में महिला के साथ होने वाले क्राइम को रोकने के लिए काम कर रहा था। Charukesh Sekar द्वारा बनाया गया यह फिल्म सच्चाई को सस्पेंस थ्रिलर और रिवेंज के साथ दिखाता हैं। इस Movie को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हो।
3. Mathu Vadalara
साल 2019 में आने वाली इस मूवी में काफ़ी ज्यादा ट्विस्ट एंड टर्न हैं। बाबू, यसु और उसके कुछ दोस्त हैदराबाद में डिलीवरी बॉय का काम कर के अपना गुजारा कर रहें होते हैं पर इस काम से मिलने वाले पैसे बाबू के लिए बहुत कम होते हैं जिसे वह अपने घर भी नही भेज सकता था। बाबू का दोस्त यसु उसका मदद करता हैं और उसे बताता हैं कि पैसे कमाना हैं तो कुछ ट्रिक लगाना पड़ेगा। यह ट्रिक कस्टमर से पैसे ठगने का होता हैं जिसे जब बाबू खुद से करने का कोशिश करता हैं तो एक बुढ़िया की मौत हो जाती हैं। इसके बाद बाबू इस मर्डर से बचने के लिए सबूत को मिटाने लगता हैं। Ritesh Rana के द्वारा निर्देशित यह फिल्म कॉमेडी, क्राइम और थ्रिलर को टॉप लेवल में दिखाता हैं। इस Movie को आप Amazon Prime Video पर जाकर देख सकते हो।
4. Pindam
साल 2023 में आने वाली यह हॉरर थ्रिलर मूवी अपने सस्पेंस के साथ डरावनी सीन के लिए जानी जाती हैं। एक महिला जो भूत–प्रेत को भागने में एक्सपर्ट हैं जिसका इंटरव्यू लेने लोकनाथ आता हैं और वो जानना चाहता हैं कि वह यह सब कैसे कर लेती हैं। वह महिला उसे अपने फैमिली के बारे में जानकारी देती हैं और कहती हैं यह सब मेरे पिता ने मरने से पहले मुझे सिखा दिया ताकि मैं लोगों का मदद कर सकूं। दोनो के बीच बाते आगे बढ़ती हैं जिसके बाद वह महिला एक ऐसे परिवार की कहानी बताने लगती हैं जिसके साथ नए घर में कुछ बहुत डरावना हुआ था। Saikiran Reddy Daida के द्वारा निर्देशित यह Horror मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित हैं। इस Movie को आप Amazon Prime Video और Aha पर देख सकते हो।
5. Andhaghaara
साल 2020 आने वाली यह मूवी एक मास्टरपिस हॉरर थ्रिलर हैं। शैलवम, इंद्रन और विनोद ये तीन लोग हैं जिसके साथ एक टाइम जोन में कुछ हादसे होते हैं जिससे ये लोग आपस में जुड़ते चले जाते हैं। शैलवम जिसका कोई नहीं होता हैं वह एक आदमी के साथ रहता है जो उसके पिता का दोस्त होता हैं। शैलवम अपने पिता से थोड़ी–बहुत तांत्रिक विद्या सिखा था जिसका इस्तेमाल वो पैसे कमाने के लिए करता हैं पर इसमें वह खुद फंस जाता हैं और उसका मौत हो जाता हैं। विनोद अपने दोस्त परदीप को एक गिफ्ट देता हैं जिसके बाद वो डिस्टर्ब हो जाता हैं और फिर वह सुसाइड कर लेता हैं। विनोद इससे परेशान हो जाता हैं क्योंकि उसके साथ भी अन रियल चीजे होने लगती हैं। V. Vignarajan के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कमाल की Horror थ्रिलर का तड़का हैं। इस Movie को आप Netflix पर देख सकते हो।