Suryakumar Yadav ने कहा Ruturaj Gaikwad का टाइम आयेगा लेकिन कब? जब वह आउट ऑफ फॉम हो जायेगा तब?

T20I के मौजूदा कप्तान सूर्या से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि ऋतुराज गायकवाड का वापसी क्यों नहीं हो रहा हैं तो सूर्या ने कहा कि वे एक अच्छे बल्लेबाज हैं और उनका भी टाइम आएगा। ऋतुराज चेन्नई सुपर किंग की ओर से कप्तानी कर रहें और एमएस धोनी के अंदर अपने स्किल ऑफ़ क्रिकेट को भी काफी बेहतर किया हैं जिसके चलते वह हर जगह अच्छे रन भी करते हुए नज़र आते हैं।

Ruturaj Gaikwad के पत्ते काटे जा चूके है?

आखिर क्यों नहीं मिल रहा ऋतुराज को T20I में लगातार मौके जबकि उनका स्कोर इस फॉर्मेट में बेहतर रहा हैं। 23 मैच में ऋतुराज ने 633 रन बनाए हैं जिसके चलते उनका औसत 39.6 का हैं और स्ट्राइक रेट 143.5 का हैं। ऋतुराज के फैंस अभी भी उनके लिय खड़े हैं लेकिन इसका कोई असर नज़र नहीं आ रहा हैं। दूसरे खिलाड़ी को ऋतुराज के जगह मौके इंडिया क्रिकेट टीम में मिल रहा हैं लेकिन ऋतुराज को न टेस्ट में खिलाया जा रहा हैं, न ओडीआई में। सारे जगह से उनके पत्ते काटे जा चूके हैं और ऋतुराज के वापसी को लेकर गंभीर सवाल हैं।

लॉलीपॉप देकर ऋतुराज गायकवाड को T20I में सेलेक्ट नही किया जा रहा

ऋतुराज का सलेक्शन भारतीय टीम में क्यो नहीं हो रहा हैं और इसका क्या हैं कारण अभी तक कुछ समझ नहीं आया हैं। अक्सर नेशनल टीम में सेलेक्ट होने से पहले ऋतुराज को एक कप्तानी वाली लॉलीपॉप देकर उसे शांत कर दिया जाता हैं जो बहुत ही अजीब नज़र आता हैं। कभी रंजी तो कभी दूसरे घरेलू मैचों में ऋतुराज गायकवाड को कप्तान बनाकर इंडियन टीम से साइड किया जा रहा हैं और यह बहुत ही गलत हैं। जहां तक कप्तानी का सवाल हैं ऋतुराज चेन्नई सुपर किंग में कप्तानी कर तो रहे हैं और इससे बड़ा स्टेज क्या ही हो सकता हैं कप्तानी करने को लेकर?

अच्छे खिलाड़ी को मौके देना BCCI ज़रूरी नहीं समझता

गौतम गंभीर और अग्रकार का ध्यान फिलहाल अभी ऐसे खिलाड़ियों के ऊपर हैं जो ओडीआई और टेस्ट में हार के झंडे गाड़ रहें हैं। ऋतुराज के लिए टीम में जगह बनाना सेलेक्टर्स की जिम्मेदारी हैं जो वे लोग इसे पूरा नहीं कर रहे हैं। इतने तगड़े खिलाड़ी को टीम से दूर रखना भारत के लिय नुकसान वाली बात हैं। ऋतुराज क्या कर सकता हैं और क्या नहीं उनके घरेलू मैच के रिकॉर्ड देख कर पता लगाया जा सकता हैं। साल 2024 ऋतुराज के लिय भले ही फीका रहा हो पर पीछले मैच उनके कमाल के रहें हैं।

Test में ऋतुराज का सेक्शन नहीं बनता लेकिन T20I में न खिलाकर छोटे–मोटे मैच उनसे क्यों खिलाया जा रहा?

अगर टेस्ट में ऋतुराज गायकवाड को शामिल किया जाता तो उसे किस नंबर पर खिलाया जा सकता था? यह सबसे बड़ा सवाल हैं क्योंकि रोहित यशस्वी जायसवाल ओपन कर रहें हैं, शुभम गिल नंबर 3 पर है, 4 पर विराट कोहली हैं, 5 और 6 नंबर पर ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज़ हैं तो सरफराज को भी टीम में ऊपर नीचे कर के खिलाया जा रहा हैं। ऐसे में अभी ऋतुराज का टेस्ट में सलेक्शन नहीं बनता हैं लेकिन T20I में चुना जा सकता था और अभिषेक शर्मा के खराब करने पर ऋतुराज गायकवाड से संजू सैमसन के साथ ओपन करवाना कोई खराब काम नहीं होता। अभिषेक के लिय भी यह अच्छा ही होता क्योंकि लगातार 8 से 9 मैचों में फ्लॉप होना किसी भी खिलाड़ी के लिए अच्छा नहीं होता हैं और इस बहाने उनके फ्लॉप शो पर एक ब्रेक लगता और बीच में उनको मौका दिया जा सकता था पर उनसे उल्टा लगातार ओपन करवाया जा रहा हैं।

Leave a Comment