Raayan OTT Release: Dhanush’s Blockbuster Crime-Drama Now Streaming on Prime Video

धनुष के द्वारा डायरेक्ट किया गया Raayan मूवी 26 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों रिलीज़ हुआ हैं। यह एक साउथ इंडियन एक्शन ड्रामा मूवी हैं जिसमें धनुष के स्पेशल लुक स्क्रीन प्रेजेंस देखने को मिलने वाला हैं। Action/Crime के सीन से भरा हुआ यह मूवी धनुष की दूसरी निर्देशित फिल्म हैं जिसमें धनुष के राइटिंग, डायरेक्टिंग और खतरनाक एक्टिंग का कॉम्बो एक साथ देखने को मिलता हैं।

Raayan Movie OTT Platform Amazon Prime Video Release Date

धनुष की एक्शन, क्राइम मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद इसकी OTT पर रिलीज़ होने की बात चलने लगती हैं। ऐसे में वे लोग जो Raayan मूवी को अभी तक सिनेमाघर में नहीं देखा हैं अब वे लोग घर पर आराम से इस मूवी को देख सकते हैं। दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video ने धनुष के इस साउथ मूवी का स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदा लिया हैं और इसे 23 अगस्त 2024 को अपने प्लेटफॉर्म रिलीज़ करेगा। Raayan मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो पर तमिल भाषा के साथ–साथ तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में देखा जा सकता हैं।

Raayan Movie Budget, Box Office Collection And Actor Actress Fees

धनुष की साउथ इंडियन एक्शन ड्रामा मूवी Raayan का बजट 80 करोड़ के आस–पास होता हैं और मूवी रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कलेक्शन करता हैं। इसके साथ यह मूवी तमिल भाषा के साल के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन जाती हैं। Raayan धनुष का 50वां मूवी हैं जो उनके बड़े स्टारडम को दिखाती हैं। धनुष को इस मूवी के लिए 30 करोड़ का फीस मिला हैं जिन्होंने ने एक्टिंग के साथ–साथ मूवी की राइटिंग और डायरेक्टिंग किया है। एस जे सूर्या को उनके रोल के 8 करोड़ दिया गया हैं तो प्रकाश राज को 1.5 करोड़ मिला हैं। इसके अलावा कालिदास जयराम को 25 लाख मिला हैं तो सुनीप किशन को उनके रोल के लिय 40 लाख मिला हैं।

Raayan South Indian Movie Story/Plot

रायन के माता–पिता जब उन्हें छोड़ के एक दिन गायब हो जाता हैं तो रायन अपने दो छोटे भाई और बहन के साथ गांव के एक पुजारी के यहां रहने के लिए जाता हैं लेकिन वह उसकी बहन को बेचने की कोशिश करता हैं। जिसके बाद रायन उस पुजारी को मार के गांव से शहर आ जाता है और शहर में शेखर नाम का आदमी उसका मदद करता हैं। रायन कड़ी मेहनत से अपने दोनों भाई और बहन को बड़ा करता हैं और एक रेस्टुरेंट खोल के चलाने लगता हैं। इस शहर में दो गुंडे रहते हैं एक सेतु और दूसरा तुरई जो वसूली जैसे गलत काम करते हैं। रायन का छोटा भाई मुथू जब सेतु के भाई को जान से मार देता हैं तो रायन एक मुसीबत में फंस जाता हैं। सेतु और तुरई का गैंग वॉर जैसे–जैसे बढ़ता हैं वैसे ही रायन अपने भाई और बहन को बचाने के लिए इनसे लड़ने लगता हैं जिसमें काफ़ी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न आता हैं।

Language Tamil
Country India
Genre Action, Drama
OTT Release Date 23 August 2024
Director Dhanush
Producer Kalanithi Maran
Executive Producer Sreyas Srinivasan
Production Controller Ramesh Kuchirayar
Makeup Raja. B. Raja
Costume Design Kavya Sriram
Story & Script Dhanush
Music A. R. Rahman
Editing Prasanna G.K.
Runtime 2h 27m

Raayan Movie Top Star Cast

Actor/Actress Roles

Dhanush Raayan
S.J. Suryah Sethu
Dushara Vijayan Durga
Aparna Balamurali Megala
Prakash Raj Commissioner Sargunam
Saravanan Durai
K. Selvaraghavan Sekhar
Sundeep Kishan Muthu
Devadarshini Chetan Nurse
Dileepan Sethu’s henchman
Kalidas Jayaram Manickam
Namo Narayanan Jagannathan
Aranthangi Nisha Police officer
Divya Pillai Annam Sethuraman
Kichcha Ravi Kathavaraayan’s father
Varalaxmi Sarathkumar Sethu’s first wife
Ravi PrakashChelladurai

Leave a Comment