Munjya OTT Release Date / Munjya stream on hotstar

आदित्य सरपोतदार के द्वारा डायरेक्ट किया गया Munjya एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म हैं। यह डरावनी मूवी 7 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुआ था। माना जा रहा हैं कि स्त्री से इस मूवी का कनेक्शन हैं लेकिन अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ हैं जैसे कि भेड़िया का कन्फर्म हो गया है। वरुण धवन के कैमियो से स्त्री 2 में बवाल मच गया था और ये बवाल आगे भी मचेगा क्योंकि इन Horror/Comedy फ़िल्मों का एक अलग यूनिवर्स बनने वाला हैं जो पूरी इंडस्ट्री को हिला के रख देगा।

Munjya Movie OTT Disney+ Hotstar Release Date

सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद Munjya मूवी अपने चाहने वालो के लिए OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी हैं। ऐसे लोग जो सिनेमाघरों में इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को नहीं देख पाए हैं अब वे लोग अपने घर पर आराम से बैठकर ये मूवी देख सकते हैं। Munjya 25 अगस्त 2024 से Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होने वाली हैं इसकी जानकारी Hotstar ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर के दिया हैं। उन्होंने मूवी का एक क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा आपने मुंज्या को याद किया और वो अपनी मुन्नी को ढूंढने दौड़ा चला गया…. सारी मुन्नी सतर्क रहें। ऑनलाइन के आलावा इस मूवी को स्टार गोल्ड टीवी पर एक दिन पहले 24 अगस्त 2024 को रात 8 बजे दिखाया गया हैं।

Munjya Movie Budget, Box Office Collection And Actor Actress Fees

आदित्य सरपोतदार के हिंदी कॉमेडी ड्रामा फिल्म Munjya का बजट 25 करोड़ के आस–पास होता हैं और यह फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ का कलेक्शन करता हैं। इस डरावनी मूवी का कांसेप्ट थोड़ा सा अलग लेकिन ज्यादा डरवानी और हंसी के बराबर मिक्सअप ऑडियंस को पसंद आता हैं। Munjya मूवी में काम करने वाले Sharvari Wagh अपने रोल बेला के लिय 1 करोड़ से 2 करोड़ के बीच चार्ज किया हैं जिसका अभी तक कोई ऑफिशियल रिपोर्ट सामने नहीं हैं। वहीं Abhay Verma को 1 एक करोड़ के आस–पास मिला हैं उनके रोल बिट्टू के लिए और Mona Singh को उनके रोल पम्मी के लिए 50 लाख से 1 करोड़ के बीच मिला हैं।

Horror And Comedy Movie Munjya Story/Plot

1952 में गोटिया नाम का एक ब्राम्हण का लड़का जब अपने से 7 साल बड़ी लड़की मुन्नी के प्यार में दिवाना हो जाता हैं तो उसके घरवाले उसे बहुत समझाते हैं लेकिन गोटिया बहुत जिद्दी होता हैं और वह कैसे भी कर के मुन्नी से शादी कर लेना चाहता हैं। मुन्नी के होने वाले पति को वह जहर देकर मारने की कोशिश करता हैं जिसके बाद गोटिया का मुंडन कर के उसे ब्रम्हचारी बना दिया जाता हैं। मुन्नी के शादी हो जाने के बाद भी गोटिया उसे पाने की इच्छा अपने मन से नही छोड़ता हैं और एक दिन अपने बहन गीता के साथ घने जंगल में जाता हैं। वह काले जादू कर के मुन्नी को पाना चाहता हैं जिसके लिय वह अपनी बहन गीता का बली देने की कोशिश करता हैं लेकिन गीता बच निकलती हैं। गोटिया के सर में चोट लगने की वजह से वह मर जाता हैं जिसके बाद उसके परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार उसी पेड़ के नीचे कर देते हैं। मूवी में टर्न प्वाइंट तब आता हैं जब बिट्टू के कारण वह उस पेड़ से आज़ाद हो जाता हैं और मुंज्या बन कर शादी के लिए उत्पाद मचाने लगता हैं।

Language Hindi
Country India
Genre Horror, Comedy
Release Date 7 June 2024
Director Aditya Sarpotdar
Producer Amar Kaushik
Co–Producer Sharada Karki
Executive Producer Shraddha Thorat
Line Producer Rajdeep Gupta
Casting Anmol Ahuja
Costume Design Sheetal Sharma
Story & Script Niren Bhatt, Yogesh Chandekar
Music Sachin Sanghvi, Jigar Saraiya
Editing Monisha R Baldawa
Runtime 2h 20m

Muniya Horror Comedy Movie Top Star Cast

Actor/ActressRoles
SharvariBela
Abhay Verma Bittu
Mona Singh Pammi
Sathyaraj Elvis Karim Prabhakar
Taran Singh Spielberg
Suhas Joshi Aaji
Bhagyashree Limaye Rukku
Ayush Ulagadde Gotya
Ajay Purkar Balu Kaka
Richard John Lovatt Kuba
Radhika Vidyasagar Savitri
Shruti Marathe Gotya’s Mother
Anay Kamat Gotya Father
Abhishek Banerjee Jana
Khushi Hajare Young Geeta
Reema Chaudhary Mahua
Varun Dhawan Bhediya
Shrikant Yadav Jagya

Leave a Comment