Leo Movie Cast And Crew / Leo Story, Budget, Collection

लोकेश कनगराज के द्वारा बनाया गया Leo एक तमिल एक्शन थ्रिलर मूवी हैं। 19 अक्टूबर 2023 को पैन इंडिया में रिलीज़ होने वाला यह मूवी लोकेश कनगराज यूनिवर्स के एक पार्ट हैं जिसमें ड्रग्स रैकेट के चल रहें बाजार को दिखाने की कोशिश हैं। Action/Thriller से भरपूर यह साउथ इंडियन मूवी लोकेश के मुख्य फिल्मों में से एक हैं।

South Indian Movie Leo Story/Plot

लियो दास जो अब एक अलग नाम से अपनी बीबी और बच्चो के साथ कश्मीर में रह रहा हैं। उसके रेस्टुरेंट में एक दिन अचानक कुछ गुंडे घुस आते हैं। लियो उसे समझाने की कोशिश करता हैं लेकिन वे लोग नही मानते हैं और लूट–पाट को अंजाम देने के बाद बदतमीजी करने लगते हैं। लियो अपने फैमिली को बचाने के लिए उन्हें जान से मार देता है जिसके बाद मामला काफ़ी गंभीर हो जाता हैं। एंटोनी दास लियो का पहचान कर लेता हैं और बार–बार उसे अपने बात मनवाने के लिय परेशान करने लगता हैं। पार्थीबन के नाम से शरीफ जिंदगी जीने वाला लियो जब अपने असली रूप में आता हैं तो बहुत कुछ बुरा होने लगता हैं। वह अपनी फैमिली को बचाने के लिए सब से उलझने लगता हैं जो उसके लिए खतरा बन चुके हैं। मूवी का टर्निग प्वाइंट तब आता हैं जब लियो एंटोनी के सामने मान लेता हैं कि वह ही लियो दास हैं।

South Indian Movie Leo Budget, Box Office Collection And Actor Actress Fees

लोकेश कनगराज के Leo मूवी का बजट 250 से 300 करोड़ के बीच होता हैं और यह मूवी रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर 620 करोड़ के आस–पास कलेक्शन करता हैं। इस मूवी में लियो दास के रोल के लिए विजय थलापति 120 करोड़ चार्ज करते हैं। इसके अलावा संजय दत्त अपने रोल एंटोनी दास के लिय 12 करोड़ लेते हैं, तृषा कृष्णन अपने रोल के लिए 5 करोड़ लेती हैं, अर्जुन सरजा अपने रोल के लिए 4 करोड़ लेते हैं और गौतम वासुदेव अपने रोल के लिय 3 करोड़ लेते हैं। वहीं छोटे कलाकर प्रिया और मायस्किन 1–1 करोड़ लेते हैं।

South Indian Movie Leo Ratings

Leo मूवी को IMDb पर 10 में से 7.2 की रेटिंग मिला हैं और अब तक 62k लोग इस मूवी को IMDb पर रेट कर चुके हैं। Rotten Tomatoes पर इस मूवी को 82% की हाई रेटिंग मिली हैं क्योंकि इस मूवी में साउथ का पूरा एक्शन थ्रिलर हैं। Time of India ने इस मूवी को 5 में से 3 की रेटिंग दिया हैं। वहीं गूगल यूजर्स ने Leo मूवी को 89% तक लाइक किया हैं।

Language Tamil
Country India
Genre Action, Thriller
Release Date 19 October 2023
OTT Platform Netflix
Director Lokesh Kanagaraj
Producer Lalit Kumar
Co-Producer Jagadish Palanisamy
Executive Producer Ramkumar Balasubramanian
Makeup Serina Tixeria
Costume Design Eka Lakhani And Other
Casting Pathak Roshan
Story & Script Lokesh Kanagaraj, Rathna Kumar, Deeraj Vaidy
Music Anirudh Ravichander
Editing Philomin Raj
Runtime 2h 44m

South Indian Movie Leo Top Star Cast

Actor / ActressRoles
Joseph Vijay Leo Das/Parthiban
Trisha Krishnan Sathya
Sanjay Dutt Antony Das
Arjun Sarja Harold Das
Gautham Vasudev Menon Joshy Andrews
Priya Anand Priya Andrews
Mysskin Shanmugam
Mansoor Ali Khan Hridayaraj D’Souza
Kamal Haasan Agent Vikram
Anurag Kashyap Daniel
Babu Antony Antony’s henchman
Dinesh Kumar Dinesh
Punya Elizabeth Sathya’s Friend
Pooja Fiya Press Reporter
Jawahar Veterinarian
Tajamul Gani Clothing Shopkeeper

Leave a Comment