India Vs Australia BGT में KL Rahul के साथ हो रहा हैं धोखा!

युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर लोकेश राहुल के साथ बहुत बड़ा धोखा हो रहा हैं। राहुल के साथ लगातार हो रहे नाइंसाफी इंडियन क्रिकेट टीम पर कई सावल उठा रहे हैं। आख़िर हर बार राहुल साथ ऐसा क्यों होता हैं? सोचने वाली बात उनके कैरियर को लेकर हैं जहां उन्हें एक कठपुतली की तरह उपयोग किया जा रहा हैं।

KL Rahul से क्या पानी पिलाना पसंद करते हैं सेलेक्टर्स?

लोकेश राहुल जैसे धाकड़ बल्लेबाज से पानी पिलाना कितना सही और कितना ग़लत हो रहा हैं यह कौन बतायेगा? पिछले कुछ टेस्ट मैचों में राहुल को फील्ड में पानी का बॉटल और दूसरी चीजें खेल रहे खिलाड़ी के लिए लेकर जाते साफ देखा जाता हैं। इसमें कोई बुराई भी नहीं हैं हर खिलाड़ी का कर्तव्य हैं कि वह अपने साथी खिलाड़ी के ज़रूरत का काम करें जब वह पिच पर खेल रहा हो। लेकिन दिक्कत यह हैं कि लोकेश राहुल अब कोई नया प्लेयर टीम में नहीं रहा, वह सीनियर के ग्रुप में आता हैं और उससे यह काम करवाना बिल्कुल भी सही नहीं हैं। इसके बदले आप नये खिलाड़ी जो अभी–अभी टीम में आए हैं उनसे करवाया जा सकता हैं।

KL Rahul को कठपुतली समझना गलत हैं!

लोकेश राहुल को कभी नंबर 4, 5, 6, 3 तो कभी 1 और 2 पर खिलना दुःख की बात हैं। ऐसे प्लेयर जो आपको एक अच्छी शुरूआत दे सकता हैं उसे नंबर 4 पर खिलना इंडियन क्रिकेट टीम के लिए शोभा नहीं देता हैं। लोकेश राहुल एक अच्छे ओपनर हैं और उनके साथ हमेशा गलत होता आ रहा हैं। वे एक चैंपियन खिलाड़ी हैं जो अपने दिन पर आपको अकेले मैच जीता कर दे सकता हैं इसमें कोई शक वाली बात नहीं हैं।

BGT में दूसरे टेस्ट मैच के लिए राहुल से ओपन नहीं करवाया जायेगा?

कप्तान रोहित शर्मा जो इंडियन क्रिकेट टीम से कुछ दिनों की छूटी लेकर टीम से दूर थे इस दरमिया जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से 1–0 की बढ़त हासिल कर लिया हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की शानदार पारी ने इंडिया को एक बड़ी ओपनिंग साझेदारी की ओर ले गया जहां से इंडिया टीम का जितना तय हो गया था। हालांकि मैच के पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल 0 रन पर ही आउट हो गए लेकिन लोकेश राहुल पिच पर बने थे और अपनी नज़रे जमा लिया था। पर ऑस्ट्रेलिया की बेइमानी ने राहुल को 26 रन पर ही पवेलियन भेजने का तैयारी कर दिया। इसके बाद ऋषभ पंत के 37 रन और नीतीश कुमार रेड्डी के 41 रन टीम इंडिया का बड़ा सहारा बना। दूसरी इनिंग में राहुल 77 रन बनाता हैं, यशस्वी जायसवाल 161 रनों का पारी खेलता हैं और विराट का शतक आ जाता हैं। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी भी 27 बॉल में 38 की धमाकेदार पारी खेलता हैं जहां से ऑस्ट्रेलिया की वापसी करना मुश्किल हो जाता हैं।

अब सवाल यह हैं कि रोहित के फ्लॉप शो जारी हैं ऐसे में लोकेश राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ एक जीत वाला शुरूआत किया तो क्या अब रोहित के आने के बाद लोकेश राहुल को नंबर 6 पर धकेल दिया जाएगा। मामला कुछ ऐसा ही लग रहा हैं क्योंकि लोकेश राहुल रोहित शर्मा के जगह पर खेल रहा था तो राहुल को अब 6 नंबर पर जाना ही चाहिए। लेकिन बहुत से लोगों का ये कहना हैं राहुल अभी भी वैसे ही ओपन करें जायसवाल के साथ तो क्योंकि वे फॉर्म में लग रहे हैं तो इसका फायदा टीम इंडिया को उठाना चाहिए। रोहित की बात करे तो वे तेज खेलने का प्रयास करते हैं और शायद इसी चक्कर में वे आउट हो रहे हैं तो अगर उन्हें नंबर 6 पर भेज दिया जाए तो कैसा रहेगा क्योंकि वे नीतीश कुमार रेड्डी की तरह नीचे भी तेजी से रन बना सकते हैं। अगर ओपन राहुल के साथ अच्छा हुआ और विराट, पंत ने रन कर दिया तो रोहित के लिए सब आसान हो जायेगा पहले की तरह जैसे वह खेलना पसन्द करता है। और रन अगर नहीं हुए टॉप और मिडल ऑर्डर से तो रोहित एक बढ़िया क्लास अपना दिखा सकते है ताकि उनके रन आ जाए।

Leave a Comment