Avatar: Fire and Ash / Cast, Release Date, Concept Art, IMDb, Budget

Avatar मूवी के तीसरे पार्ट के लिए लोगों का इंतजार अब ख़त्म हो गया हैं क्योंकि इस मूवी के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने D23 एक्सपो में इसके तीसरे पार्ट Avatar: Fire and Ash के बारे में बात किया हैं। कैलीफोर्निया में D23 एक्सपो नाम का आयोजन हुआ था जहां पर जेम्स कैमरून अपने स्टार कास्ट Zoe Saldana और Sam Worthington के साथ मौजूद थे। जेम्स कैमरून फ़िल्म के बारे में कुछ विजुअल आर्ट दिखाई हैं जिसमें सलदाना अपने लीड रोल नेयतिरी के रूप में नाचते हुए नज़र आई हैं। इसके साथ जेम्स कैमरून अपने फ़िल्म के ऑडियंस से एक वादा किया हैं कि वह Avatar: Fire and Ash में कुछ ऐसा दिखायेगा जो वे पहले कभी भी किसी फ़िल्म में नहीं देखा होगा।

Image Source: IMDb

Avatar: Fire And Ash

अवतार: फायर एंड ऐश के नाम से आने वाली यह मूवी अपने पार्ट 1 और पार्ट 2 से कहीं ज्यादा एक्शन, विजुअल इफेक्ट्स को इस मूवी में इंट्रोड्यूस करेगा, इसकी बहुत ज्यादा संभावना हैं। Avatar: Fire and Ash में ज्यादा से ज्यादा पेंडोरा को दिखाने पर फोकस होगा और इसके स्टार कास्ट से बहुत ज्यादा चैलेंजिंग चीज़े करवाई जायेगी। जेम्स कैमरून इस फ़िल्म को लेकर अपना माइंडसेट बिलकुल क्लियर कर चूके हैं और वह हर मामले में इस मूवी को एक शानदार अनुभव देने वाली पल बनाना चाहते हैं जिसे देखकर लोग एक नई दुनियां का सैर कर सके।

Avatar: The Way Of Water

साल 2009 में आने वाली Avatar एक अलग तरह की Sci–fi/Action फ़िल्म हैं जिसने उस टाइम से लेकर अभी तक लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया हैं। इस मूवी में एक अजीब सा आकर्षण हैं जो लोगों के दिमाग में चल रहें होते हैं, फिर साल 2022–16–दिसंबर आता हैं। इस दिन को अवतार मूवी के दूसरे पार्ट यानी Avatar: The Way Of Water को दुनियां के लगभग सभी देशों में रिलीज़ किया जाता हैं जिसके बाद लोगों का फीलिंग इस मूवी के लिए फिर से जाग जाता हैं। अवतार का पार्ट 2 देखने के बाद लोगों को एक असली सिनेमा का मतलब समझ आया और असली Sci–fi मूवी किसे कहते हैं ये लोगों को बताया। अवतार मूवी में पार्ट 1 से लेकर पार्ट 2 तक में धरती पर रहने वाले मानव की सच्चाई दिखाया हैं जो कितना क्रूर और कठोर हैं, इसका एक छोटा सा आइना फिल्म में देखने को मिलता हैं।

Avatar: Fire And Ash Release Date

जेम्स कैमरून मूवी के टाइटल अवतार: फायर एंड ऐश की घोषणा करने के बाद इसे 19 December 2025 को रिलीज करने की बात कही हैं। यह मूवी अपने पिछले पार्ट की तरह Action/Sci–fi के साथ हमारे इमोशन से खेलने वाली एक खतरनाक से ज्यादा असरदार होने वाली हैं। दूसरे प्लैनेट के Adventure को हमारी आंखों में सेट करनी वाली बढ़िया विजुअल के साथ Avatar: Fire And Ash के मेकर्स इसे एक टॉप क्लास Sci–fi बनाने में किसी भी जगह जरा सा भी चूक नहीं करेंगे, यह भरोसा अवतार के फैंस को हो गया हैं। इसके अलावा Avatar 4 के बारे में अनुमान हैं कि यह मूवी 21 दिसंबर 2029 को रिलीज़ होगा, तो Avatar 5 के बारे में भी उसी तरह का मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा हैं कि यह मूवी 29 दिसंबर 2031 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकता हैं।

Avatar: Fire and Ash Budget

अवतार फायर एंड ऐश मूवी का बजट 25 करोड़ USD हैं जिसे 20th Century Studios के द्वारा डिस्ट्रिब्यूटेड किया जाना हैं। वहीं Avatar: The Way Of Water का बजट 46 करोड़ USD था और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 232 करोड़ USD का कलेक्शन किया था। इसके साथ मूवी का पहला पार्ट Avatar का बजट 23.7 करोड़ USD था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 292.29 करोड़ USD का कलेक्शन कर के बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ने वाली पहली मूवी बनी। अवतार के पार्ट 1 को IMDb पर 7.1 का रेटिंग मिला हैं तो इसके पार्ट 2 को 7.5 की रेटिंग मिला हैं। Avatar मूवी के दोनों पार्ट को आप Amazon Prime Video और Hotstar पर ऑनलाइन देख सकते हो।

Leave a Comment