Abhishek Sharma के लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता हैं?

India Vs South Africa के दूसरे T20i मैच में इंडिया के हार के बाद फैंस का फूटा गुस्सा क्या अभिषेक शर्मा हैं इसके ज़िम्मेदार? दरअसल जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का फॉर्म जिम्बाबे में एक शतक लगाने के बाद नीचे आया हैं वह काफ़ी चिंता का विषय बन चुका हैं। अभिषेक का लगातार आठ से नौ मैचों में फ्लॉप शो उन्हे इंडियन क्रिकेट टीम से दूर कर सकता हैं और इस सीरज के बाद शायद अभिषेक शर्मा को और मौके न दिया जाए इसकी बहुत संभावना हैं।

अभिषेक से खुश नहीं हैं Indian Cricket Team

BCCi ने आख़िर क्यों दिया अभिषेक शर्मा को आईपीएल में अच्छा करने पर T20i में मौका यह भी ज्यादा हैरान नहीं करता हैं। साफ़ है बीसीसीआई को अभिषेक शर्मा से काफ़ी उम्मीदें थी कि वह पावर प्ले में टीम को एक अच्छा स्कोर दे ताकि दूसरे खिलाड़ी पर लोड थोड़ा कम हो और वह बेबाक होकर छक्के–चौके लगाए। अक्सर t20i में एग्रेसिव होने के साथ हर बॉल पर अटैक करने वाले खिलाड़ी जल्दी या तो आउट हो जाते हैं या फिर सामने वाली टीम के लिए काल बन जाते हैं।

अभिषेक शर्मा के लिय आसान हैं IPL

अभिषेक शर्मा अभी तक जितने भी टी 20 आई का मैच खेला हैं उससे यहीं लगता हैं कि अभिषेक के लिय आईपीएल में तेज गति के साथ रन करना आसान हैं पर T20I में यह बिल्कुल आसान नहीं लगता हैं। उन्होंने अभी तक T20I में 10 मैच खेले हैं जिसमें 170 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 160 का जो बहुत ही अच्छी बात हैं पर औसत मामूली 18.9 का हैं। बॉलिंग की बात करें तो उन्होंने 3 विकेट लिया हैं।

Abhishek Sharma को अगला दौरा में सेलेक्ट करना हैं मुश्किल

क्या अभिषेक शर्मा को साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद फिर से मौके मिल सकता हैं? शायद नहीं क्योंकि इतने फ्लॉप शो के बाद अभिषेक को और मौके देना सेलेक्टर्स बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे। को घरेलू मैच खेलने होंगे और आईपीएल 2025 में फिर से उसी तरह रन ठोकने होंगे तब जाकर उनका T20I में आना तय हो सकता हैं। अभिषेक के लिए भी अब ज़रूरी हैं कि वह अपने बेसिक मजबूत करे और एक बढ़िया कमबैक नेशनल टीम में करे।

यशस्वी जायसवाल के साथ T20I में दूसरे खिलाड़ी कौन कर सकते हैं ओपन?

ओपन करने वाले खिलाड़ियों की रेस में विकेटकीपर और बल्लेबाज ईशान किशन जो इंडियन टीम से फिलहाल बहार चल रहें हैं अगले सीरीज में उनको चांस मिल सकता हैं। ऋतुराज गायकवाड जिनका T20I में अभी तक एक अच्छा रिकॉर्ड हैं उन्हें भी मौके मिलने के पूरे आसार हैं। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी जो अभी टेस्ट में व्यस्त हैं। चैंपियन ट्रॉफी के बाद उनका आना तय हैं। ख़ासकर जायसवाल और गिल का जो T20I में ओपन करते हुए नज़र आ रहे थे। संजू सैमसन को अब दो लगातार शतक लगाने के बाद T20i के टीम से दूर रखना बीसीसीआई को काफ़ी मुश्किल होगा।

Vice Captain शुभमन गिल के लिय T20I में ओपन करने वाला मामला गड़बड़ हैं

T20I में जायसवाल की जगह पक्की हैं ऐसे में उनके साथ संजू, गिल या कोई और ओपन करेगा यह दिलचस्प होने वाला हैं। शुभमन गिल जो वाइस कैप्टन हैं क्या उनको बहार का रास्ता दिखाया जा सकता हैं क्योंकि उनके ऊपर भी इस फॉर्मेट में अच्छा करने को लेकर सवाल उठे हैं? क्या गिल को नंबर 3, 4 या 5 पर किया जा सकता हैं? अगर गिल को नंबर 3 पर भेजा जाता हैं तो सूर्यकुमार यादव कप्तान को 4 नंबर पर शिफ्ट होना पड़ेगा। सुमन गिल या तो आपने करेगा या नंबर 3 पर खेलागा यहीं दोनो में से एक हो सकता हैं। अगर जायसवाल के साथ संजू ओपन करते हैं तो गिल को ज़ाहिर हैं नंबर 3 पर जाना होगा। वहीं अगर जायसवाल और गिल ओपन करते हैं तो संजू या तो नंबर 3 पर सूर्यकुमार के जगह पर खेलेंगे नहीं तो नंबर 4 या 5 पर उनका जगह पक्का हो सकता हैं।

T20I Captain SKY का जगह नंबर 3 भी खतरे में हैं

कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए भी चुनौती कुछ कम नहीं हैं नंबर 3 पर खेलते रहना क्योंकि संजू, गिल और पंत जैसे खिलाड़ी उन्हे नंबर 4 पर भेज सकते हैं इसकी बहुत उम्मीद हैं। सूर्यकुमार यादव T20I के अभी परमानेंट कैप्टन हैं तो साफ़ हैं कि उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा सकता हैं और नहीं उन्हें नंबर 4 से नीचे भेजा जा सकता हैं। ऋषभ पंत का T20I में खेलने को लेकर सवाल हैं और अब ये सवाल और भी मजबूत होगा क्योंकि उनका प्रदर्शन इस फॉर्मेट में अभी तक उतना खास नहीं रहा हैं। ऐसे में संजू सैमसन के एक विकेट कीपर और बल्लेबाज़ के रूप में खेलने को लेकर दावा बढ़ा हैं। अगर इसी तरह संजू का प्रदर्शन निरंतर अच्छा रहा तो पंत का T20I आना बिल्कुल मुश्किल हो जायेगा। दूसरे विकेट कीपर जैसे ईशान का मौका बन सकता हैं लेकिन जीतेश शर्मा जैसे विकेट कीपर बल्लेबाज जो नंबर 6 या 7 पर बैटिंग करते हैं सेलेक्टर्स पहले उन्हें टीम में शामिल करेंगे और अभी जितेश स्क्वॉड में हैं भी दूसरे विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में।

Leave a Comment