बांग्लादेश की टीम भरता के खिलाफ कैसे भिड़ेगी अभी उसकी तैयारी में लगी हुई हैं लेकिन भारतीय टीम 2–0 से बांग्लादेश को टेस्ट में हरा देगी यह कन्फर्म हैं। हाल ही में खेले गए टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में हराने में सफल रही हैं। ऐसे में बांग्लादेश जैसी टीम को हल्के में लेना भारतीय टीम को महंगा पड़ा सकता हैं।
फिलहाल बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम को हारने के लिय प्रयास कर रही हैं लेकिन उनको पता नही हैं की दो युवा भारतीय बल्लेबाज आपस में ही लड़ने को तैयार बैठे हैं। लड़ने से मतलब है कि कौन ज्यादा रन मरेगा बांग्लादेश के खिलाफ इससे हैं। एक तरफ होंगे शुभमन गिल तो दूसरे तरफ़ होंगे उनके प्रतिद्वंदी यशसवी जायसवाल जिन्होंने अपने छोटे से करियर में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।
बांग्लादेश की बात करे तो उनके पास क्वॉलिटी गेंदबाजी का लाइनअप हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि इन गेंदबाजों का सामना अच्छे से कौन करता हैं। यशसवी जायसवाल की बात करे तो उनका खेल ही आक्रमक रहा हैं तो वे आते ही तोड़–फोड़ करने की कोशिश करेंगे वहीं शुभमन गिल नंबर तीन पर आएंगे और पारी को संभाल कर खेलेंगे यह उनके खेल से पता चलता हैं।
शुभमन गिल और यशसवी जायसवाल के टेस्ट करियर को देखें तो दोनो में बहुत अंतर हैं। यशसवी जायसवाल अपने 9 टेस्ट मैच में 1028 रन बनाए हैं जिसमें दो बार उन्होंने दोहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ मारा हैं। जायसवाल का बैटिंग औसत 68 का हैं जो कमाल का हैं इसके अलावा तीन शतक भी उन्होंने टेस्ट में बनाया हैं। वहीं शुभमन गिल ने 25 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वे 1492 रन ठोके हैं। गिल ने अभी तक टेस्ट में 4 शतक और 6 अर्धशतक बनाए हैं। उनका बैटिंग औसत 35 का हैं जो जायसवाल के मुकाबले काफ़ी कम हैं।