यूनिक कांसेप्ट से लेकर यूनिक आइडिया को survival movies में जिस तरह से प्लांट किया जाता हैं वह काफ़ी मजेदार लेकिन सांसे रोक देने वाला होता हैं। इस तरह के मूवी में स्टोरी और स्क्रिप्ट का टॉप लेवल और यूनिक होना बेहद ज़रूरी होता हैं क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो survival movie इंट्रेस्टिंग बनने की जगह बोरिंग बन जाता हैं। 5 Best survival movies जिसे सिर्फ़ देखने के लिए नहीं बल्कि उसे फील करने के लिए बनाया गया हैं।
Top 5 Best survival movies in hindi dubbed
1. Nowhere
साल 2023 में आने वाली यह मूवी एक देश में चल रहे सिविल वॉर के परिस्थितियों को दिखाता हैं। एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ देश से सुरक्षित निकलने की कोशिश करती हैं। वे दोनों किसी तरह से एक कार्गो शिप में बैठ जाते हैं लेकिन यहां तक का सफर काफ़ी खून–खराबा से भरा हुआ रहता हैं। जिस कंटेनर में वह महिला होती हैं वह कंटेनर कार्गो शिप से समुंद्र में गिर जाता हैं जिसके बाद उसे अपने जन्म लेने वाले बच्चे के साथ एक बंद और तैरती कंटेनर में सरवाइव करना पड़ता हैं। Albert Pinto के द्वारा बनाया गया यह Survival thriller मूवी टॉप लेवल का हैं और इसके वजह फिल्म के सर्वाइविंग सीन हैं जो डराने वाला हैं। इस Movie को आप Netflix पर जाकर देख सकते हो।
2. Breaking Surface
साल 2020 में आने वाली यह मूवी ड्रामा,थ्रिलर और हॉरर के बीच खुद को ऐसी जगह फंसा लेने का रिस्क देता हैं जहां से निकलना नामुमकिन हैं। इदा और तुवा दो बहनें हैं जो डाइविंग करने के लिए उत्तरी नॉर्वे जाती हैं और वहां पर ये लोग अपनी नॉर्मल डाइविंग करने लगती हैं लेकिन तभी समुद्र में पत्थर घिसकता जिसके चलते एक बहन उसमें फंस जाती हैं। मरने वाले सिचुएशन का सामना वो कैसे करती हैं और उसकी दूसरी बहन उसे हेल्प कर पाएगी या नहीं इंट्रेस्टिंग हैं। Joachim Heden के द्वारा बनाया गया यह Adventure Survival मूवी के हर एक सीन में चल रहें ड्रामा को अंदर से महसूस करवाता हैं। इस Movie को आप ZEE5 पर फ्री में देख सकते हो और Amazon Prime Video पर सब्सक्रिप्शन लेकर देख सकते हो।
3. No Escape
साल 2015 में आने वाली यह मूवी Action और Thriller से भरा हुआ हैं। एक अमेरिकन फैमिली अपने छूटी को बिताने के लिए साउथ ईस्ट एशिया के एक देश में जाते हैं जहां सिविल वॉर शुरू हो जाता हैं। वहां के लोग विदेश से आए हुए लोगों को चुन–चुन कर मारने लगते हैं जिससे सारे फॉरेनर्स में डर का माहौल आ जाता हैं। अमेरिकन फैमिली मारने वाले लोगो का सामना करते हुए उनसे बच कर जिस तरह से निकलते हैं वो काफ़ी Surviving रहता हैं सभी के लिए। John Erick Dowdle के द्वारा बनाया गया यह Movie देखने वाले लोगों के लिए मास्टरपिस मूवी हैं क्योंकि इसमें सब कुछ नेक्स्ट लेवल का हैं। इस Movie को Google Play Movies & TV पर देख सकते हो।
4. Jungle
साल 2017 में आने वाली यह मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित हैं जो जीवन और मृत्यु के बीच के हिस्सा को दिखाने का साहस करता हैं। एक लड़का जो हर जगह घूमना चाहता हैं और अपने इसी मकसद के चलते वह अपने दोस्तो के साथ बोलविया के जंगल में जाता हैं जहां वे लोग बीच जंगल में खो जाते हैं। ये लोग जंगल से निकलने के लिए नदी का रास्ता चुनते हैं लेकिन आगे जाने के बाद इनका लकड़ी का नाव टूट के बह जाते हैं और दोनो दोस्त एक–दूसरे से अलग हो जाते हैं। यहां से दोनों दोस्तो का Life Surviving शुरू होता है जिसमें से एक दोस्त जंगल से निकल जाता हैं लेकिन दूसरे के साथ बहुत बुरा होता हैं। Greg MacLean के द्वारा बनाया गया यह मूवी एक बायोग्राफी हैं पर इस Movie से उस तरह का फील नहीं आता हैं क्योंकि मूवी में बहुत से हार्ट अटैकिंग सीन हैं जो हमे अंदर से झकझोर देता हैं। इस Biography Movie को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हो।
5. The 33
साल 2015 में आने वाली यह मूवी काम करने वाले लोगों के एक ग्रुप पर फोकस हैं जो बुरी तरह से फंस चुके हैं। 3300 फिट जमीन के अंदर गोल्डन एंड कॉपर माइन में 33 लोग माइनिंग कर रहे होते हैं तभी माइन जमीन के नीचे धस जाती हैं जिसके कारण सभी लोग फंस जाते हैं। इसके बाद ये लोग खाने और पीने के लिए थोड़ा–थोड़ा कर के जिस तरह से रात दिन का गुजारा करते हैं वह सब असंभव सा लगता हैं। 69 दिनो का सर्वाइविंग उन लोगों के लिए हर समय मौत का सामना करने जैसा रहता हैं। Patricia Riggen के द्वारा बनाया गया यह मूवी एक बायोग्राफी हैं जिसमें रियल लाइफ के बहुत से चीजों को पास से दिखाकर लोगों को चौकाया हैं। इस Movie को आप JioCinema, Amazon Prime Video और YouTube पर कभी भी देख सकते हो।