5 Best Korean Movies in hindi / Parasite, Train to busan

Image Source : Netflix

कोरियन मूवी में हर एक किरदार का एक्टिंग इतना दमदार कैसे हो सकता हैं? वहीं दूसरी इंडस्ट्री के मूवी खुद को एक्टिंग के मामले में स्ट्रगल करते हुए नज़र आता हैं। Korean Movies में एक बात बिलकुल क्लियर हैं वो यह कि आपको सब कुछ सौ प्रतिशत मिलने वाला हैं। चाहें आप Action, Adventure Survival, Thriller या Horror की बात ही क्यों न कर लो, सब एक लेवल ऊपर ही रहता हैं। 5 Best Korean Movies जो आपको एक बार ज़रूर देखनी चाहिए।

Top 5 Best Korean Movies in hindi

1. Train To Busan

साल 2016 में आने वाली यह कोरियन ज़ोंबी मूवी Action, Horror में आज तक की सबसे अच्छी मूवीज में से एक हैं। एक ट्रक से हिरण का एक्सिडेंट होता हैं लेकिन वह मरता नहीं हैं बल्कि फिर से खड़ा हो जाता हैं और उसकी आंखें सामान्य से अलग दिखने लगता हैं। सेओक–वू अपनी बेटी के ज़िद करने पर उसे उसके मॉम से मिलाने के लिए बुसान जानें वाली ट्रेन में बैठ जाता हैं। इस ट्रेन में बहुत से लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ सफर करने वाले होते हैं लेकिन ट्रेन खुलने से पहले एक लड़की उसमें घुस जाती हैं जो बिलकुल भी नॉर्मल नहीं दिखती हैं। ट्रेन खुलने के बाद पता चलता हैं कि पूरे शहर में लोग ज़ोंबी बनने लगे हैं और चारो तरफ तबाही मचा रहें हैं। ट्रेन में घुसने वाली लड़की ज़ोंबी बनने के बाद एक लेडी स्टाफ को काटती हैं जो उसकी हेल्प करने वाली होती हैं। इसके बाद पूरे ट्रेन में ज़ोंबी बनने का शुरूआत हो जाता हैं। Yeon Sang–ho के द्वारा निर्देशित यह Movie कमाल की हैं। इस Movie को आप फ्री में JioCinema पर देख सकते हो।

2. Parasite

साल 2019 में आने वाली यह कोरियन मूवी एक ऑस्कर विजेता हैं क्योंकि इसने Thriller, Comedy के बेहतरीन प्रदर्शन को दुनियां के सामने लाया हैं। किम फैमिली जो गरीबी और लाचारी में फंसा बस दिन काट रहें होते है, उनका लाइफ एकदम से बदल जाता हैं जब उसका लड़का पार्क फैमिली के यहां ट्यूशन पढ़ाने जाता हैं। उसका बेटा चतुराई से अमीर पार्क फैमिली के सारे नौकरों को निकलवा के अपनी बहन और माता–पिता को उसके जगह जॉब पर लगा देता हैं। किम फैमिली पूरी तरह से अब सेट हो जाती हैं लेकिन तभी कुछ ऐसा होने वाला होता जो सबको चौका देता हैं और कहानी अपनी टर्निंग प्वाइंट पर आ जाती हैं। Bong Joon ho के द्वारा बनाया गया यह Korean Movie समाज के खोखले दिल को दिखाता हैं। इस Movie को आप SonyLiv पर जाकर देख सकते हो।

3. Oldboy

साल 2003 में आने वाली यह कोरियन मूवी Action, Thriller के साथ एक आदमी के गंभीर स्थिति को दिखाता हैं। पन्द्रह साल तक एक आदमी को बंद कमरे रखने के बाद जब उसे बाहर निकाला जाता हैं तो वह अपने बेटी को खोजने का कोशिश करता हैं। उसके जहन में बदले की आग जल रहा होता हैं जिसके चलते वह कैसे भी कर के उस आदमी का पता लगा लेना चाहता हैं जो उसे पन्द्रह साल तक बंद कमरे में रखा था। वह हर एक रेस्टुरेंट में जाता हैं और उस खाने का स्वाद को टेस्ट करने लगता हैं जो उसे पन्द्रह साल से बंद कमरे मिल रहा था। उसे वह रेस्टुरेंट मिल जाता हैं जिसके चलते वह अपने दुश्मन के बहुत करीब पहुंच जाता हैं। Park Chan–wook के द्वारा बनाया गया यह Movie काफ़ी इंट्रेस्टिंग हैं। इस Movie को आप Amazon Prime Video पर जाकर देख सकते हो।

4. Memories of Murder

साल 2003 में आने वाली यह कोरियन मूवी Thriller, Crime सीन के देखने का नज़रिया को बदलता हैं। साउथ कोरिया का एक शहर जंहा एक सीरियल किलर लड़कियों के साथ रेप करने के बाद उसका मर्डर कर रहा होता हैं। ऐसे कई अजीब घटनाओं से शहर का माहौल खराब हो जाता हैं और पुलिस इन मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में लगा हुआ रहता हैं। क्राइम सीन के जांच पड़ताल के बात आइडिया लगता हैं कि सीरियल किलर सिर्फ बारिश वाले दिन लड़कियों के साथ रेप कर के उसका मर्डर करता हैं। Bong Joon ho के द्वारा बनाया गया यह Movie सच्ची घटना पर आधारित हैं जो कोरिया में बहुत पहले हुआ था। इस Movie को आप Netflix पर जाकर देख सकते हो।

5. The Witch : Part 1 The Subversion

साल 2018 में आने वाली यह कोरियन मूवी Action, Thriller के मामले में टॉप लेवल का हैं। एक लैब जहां छोटे बच्चों पर अजीब से एक्सपीरमेंट किया जाता हैं जिससे उनके पॉवर काफ़ी ज्यादा बढ़ जाता हैं। डॉक्टर के रिसर्च के बाद पता चलता हैं कि इन बच्चों का पॉवर बढ़ तो सकता हैं लेकिन वापस से नॉर्मल नहीं हो सकता हैं। इसलिए ऊपर से ऑर्डर आता हैं कि सारे बच्चों को जान से मार दो ताकि आगे चल के ये लोग कोई मुसीबत ना खड़ा करे। सारे बच्चों को मार दिया जाता हैं लेकिन एक लड़का और लड़की बच निकलते हैं। वो लड़का वापस से पकड़ा जाता हैं पर लड़की भागने में कामयाब हो जाती हैं और उसे एक फैमिली मिल जाती हैं। वह लड़की बड़ा होकर सबको मारने लगती हैं जो उसे उसके माता–पिता से दूर किया था। Park Hoon-jung के द्वारा निर्देशित यह Movie चाइल्ड के साथ होने वाले वॉयलेशन को दिखाता हैं। इस Movie को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हो।

Leave a Comment