एक्शन, एडवेंचर, थ्रिलर और हॉरर के कॉन्सेप्ट को मिलाकर एक मूवी को न्यू क्लास दिया जाता हैं तो उसका क्लास दूसरे मूवी की तुलना में हमेशा से अच्छा होता हैं। 5 Best Hollywood Fantasy Movies जिसमें आपको Action, Thriller, Horror और मिस्ट्री के अच्छे सीन देखने को मिलने वाला हैं।
Top 5 Best Hollywood Fantasy Movies Hindi
1. Last Knights
साल 2015 में आने वाली इस मूवी में टॉप क्लास के Action, Adventure मौजूद हैं। एक छोटे से राज्य का राजा होने वाले रेडेन को अचानक से पता चलता हैं कि उसके राज्य को कोई उससे बड़ा और ताकतवर राजा अपने कब्जे में लेना चाहता हैं। रेडेन अपने राज्य को बचाने के लिए उस राजा से युद्ध करने लगता हैं जिसका काफ़ी विशाल सेना हैं। रेडेन का सेना न तो उतनी बड़ी होती हैं और नहीं ज्यादा ताकतवर पर फिर भी ये लोग अपने राज्य को बचाने के लिए खुद को जिस तरह से लड़ाई में झोंकते हैं वह रोंगटे खड़े करने वाला होता हैं। Kazuaki Kiriya के द्वारा बनाया गया यह Movie एक दुष्ट राजा के मानसिकता को दिखाता हैं जो वॉर के लिए हर समय तैयार रहता हैं। इस Movie को आप Netflix और Amazon Prime Video पर जाकर देख सकते हो।
2. Retribution
साल 2023 में आने वाली यह मूवी Action, Thriller से भरी हुई हैं। एक पिता जो हर दिन की तरह अपने बच्चों को कार से स्कूल छोड़ने जा रहा होता हैं तभी बीच रास्ते में उसे एक अनजान नंबर से कॉल आता हैं। कॉल उठाने पर उसे बताया जाता हैं कि तुम्हारे कार में एक बॉम्ब लगाया गया हैं इसलिए तुम मेरा कहा मानो नहीं तो तुम अपने बच्चों के साथ मारे जाओगे। पहले तो उसे बॉम्ब वाली बात पर यकीन नहीं होता हैं इसलिए वह कार को चेक करता हैं। कार में बॉम्ब को देख कर वह अनजान नंबर से बात करने लगता हैं और कैसे भी कर के अपने बच्चों को बचाने के लिए कोशिश करने लगता हैं लेकिन फिर अचानक से पुलिस भी इसी के पीछे लग जाता हैं। Nimrod Antal के द्वारा बनाया गया यह Movie जबरदस्त किस्म के सीन को दिखाता हैं। इस Movie को आप Amazon Prime Video और Google Play Movies & TV पर देख सकते हो।
3. The Night Crew
साल 2015 में आने वाली यह मूवी Action, Thriller के तमाम सीन से भरी पड़ी हुई हैं। मिया नाम की एक लड़की जिसके पीछे बहुत से लोग उसे जान से मारने के लिए लगे हुए हैं लेकिन बाउंटी हंटर नाम का एक ग्रुप मिया को उन लोगों से बचा लेता हैं। ये लोग मिया को अपने जगह पर ले जा रहें होते हैं लेकिन तभी बीच रास्ते में पता चलता हैं कि मिया नहीं है वह गायब हो चुकी हैं। मिया थकी हुई गाड़ी चलाते हुए एक रेस्ट हाउस में चली जाती हैं लेकिन पीछे से वे लोग उसे ट्रैश कर के आ जाते हैं और मिया पकड़ी जाती हैं। गोलियां चलने के बाद मिया को भी गोली लगती हैं पर कुछ देर बाद वहां कोई निशान नहीं रहता हैं जिसे देखकर वेडर चौक जाता हैं। Christian Sesma के द्वारा निर्देशित यह Movie एक जबरदस्त एक्शन फायर हैं। इस Movie को आप ZEE5 पर फ्री में देख सकते हो और दूसरे प्लेटफॉर्म पर पैसे देकर देख सकते हो।
4.The Boy
साल 2016 में आने वाली यह मूवी हॉरर और मिस्ट्री के कई डरवाने सीन से भरा हुआ हैं। ग्रेटा नाम की एक लड़की जिसे एक अमीर घर में एक लड़के का देखभाल करने के लिए लाया जाता हैं और इसके लिए ग्रेटा को अच्छा खासा पैसा का ऑफर मिलता हैं। ग्रेटा को उस घर में जानें के बाद पता चलता हैं कि इस फैमिली का कोई लड़का नहीं हैं बल्कि एक डॉल हैं जिसे ये लोग अपना लड़का मानते हैं और उसी का ग्रेटा को अच्छे से ध्यान रखना हैं। ग्रेटा के साथ धीरे–धीरे कुछ अजीब सी चीजे होने लगती हैं जिसके चलते उसे इस फैमिली के और करीब ले जाती हैं। डॉल की सच्चाई क्या हैं और वह क्या जिंदा हैं ऐसे बहुत से सवाल ग्रेटा को किसी मुसीबत में फंसाने वाला होता हैं। William Brent Bell के द्वारा बनाया गया यह Horror Movie अपने अंदर के एक छुपी डर को जगाने के लिए काफ़ी हैं। मिस्ट्री वाली इस Movie को आप Amazon Prime Video और Google Play Movies & TV पर देख सकते हो।
5. Bird Box
साल 2018 में आने वाली यह मूवी Horror, Sci–fi के माइंड ब्लोइंग सीन को एक अलग लेवल पर ले जाकर शुरू करता हैं। शहर में एक खतरनाक वायरस के फैल जानें के बाद बहुत से लोग अचानक से मरने लगते हैं। एक महिला अपने दो बच्चों के साथ आंखों पर पट्टी बांधे एक सुरक्षित जगह पर पहुंचने के लिए निकल पड़ती हैं। वे लोग एक नदी के किनारे पहुंचते हैं जहां एक नाव होता हैं और ये महिला अपने दो बच्चों के साथ नाव पर बैठकर अपने डरवाने सफर की शुरुआत करती हैं। आज से पांच साल पहले कुछ ऐसी चीजे हुई थी जिसके बाद से जो भी लोग खुली आंखों से देखते वो खुद को जान से मारने पर आतुर होने लगते हैं और कुछ देर में अपने आप को खत्म भी कर लेते हैं। Susanne Bier के द्वारा बनाया गया यह Movie डरावनी पर अच्छी सीन के साथ लोगों को एंटरटेन करती हैं। इस Movie को आप Netflix पर जाकर देख सकते हो।