
मूवी का स्टोरी चाहें कैसी भी हो जब तक उसमें Action/Thriller का तड़का नहीं लगाया जाता हैं तब तक मूवी कुछ अधूरी–अधूरी सा लगता हैं। एक्शन थ्रिलर से भरपूर मूवी भी कभी–कभी देखने में बेकार लगता हैं क्योंकि उसमें बिना कोई लॉजिक के सिर्फ एक्शन सीन को डाला दिया जाता हैं। अगर मूवी में एक बार स्टोरी बिल्ड हो गई तो चाहें जितने भी एक्शन डालो ऑडियंस को फर्क नहीं पड़ेगा, बशर्ते वे लोग एक्शन थ्रिलर के प्रेमी होना चाहिए ये काफ़ी हैं। 5 Best Action Thriller Movies जो आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए क्योंकि इसमें वो सारी चीज़े हैं जो दूसरी एक्शन मूवी में नहीं हैं।
Top 5 Best Action Thriller Movies in hindi
1. Lucy
साल 2014 में आने वाली यह फ्रेंच मूवी Action/Sci-fi को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाकर दिखाती हैं। हमें अरबों साल पहले एक जिंदगी दिया गया तो हमने उसके साथ क्या किया? क्या समझा हमने इसे। लूसी नाम की एक लडकी जिसे एक होटल के सामने उसका दोस्त एक लॉकर देकर अंदर भेज देता हैं। उसके अंदर जाते ही गोलियां चलता हैं और जिस आदमी ने लूसी को लॉकर दिया था वो अब मारा जाता हैं। लूसी के साथ कुछ लोग अजीब सी हरकते करने लगता हैं जिससे वो परेशान हो जाती हैं तभी उससे लॉकर खुलवाया जाता हैं। लॉकर में ड्रग्स होता हैं जिसे पुलिस से बच के दूसरे देशों में भेजना होता हैं इसलिए लूसी के अलावा कुछ लोगो के पेट में ये पैकेट डाल के टाका लगा देते हैं। लूसी के साथ एक गुंडा बदतमीजी करता हैं और उसके पेट में लात मारने लगता हैं जिससे ड्रग्स का पैकेट उसके पेट में फट के उसके खून में मिल जाता हैं। इसके बाद मूवी का टर्न प्वाइंट आता हैं जहां से लूसी सबको मारने लगती हैं। Luc Besson के द्वारा निर्देशित इस मूवी को IMDb पर 6.4 की रेटिंग मिली हैं जिसे आप Amazon Prime Video, ZEE5, JioCinema और YouTube पर ऑनलाइन देख सकते हो।
2. Revolt
साल 2017 में आने वाली यह अमेरिकन मूवी Sci–fi/Action से भरपूर हैं। बो नाम का एक सोल्जर केन्या में युद्ध के हालात को सही करने की कोशिश कर रहा होता हैं तभी उसके दोस्त पर बॉम्ब फटता हैं और वो मारा जाता हैं। इसके बाद बो बेहोश हो जाता हैं और जब उसका नींद खुलता हैं तो खुद को वह एक जेल में पाता हैं। बो को वहां नादिया नाम की लड़की मिलती हैं जिसके बाद दोनों वहां से भाग जाते हैं। धरती पर एलियन के अटैक के बारे में इन्हें पता चलता हैं जहां एलियन सबको चुन–चुन कर मार रहें होते हैं। बो और नादिया यहां से निकलने की कोशिश करते हैं लेकिन नादिया फंस जाती हैं एक एलियन शिप के आकर्षण में। इसके बाद बो एक सैनिक कैंप में पहुंचता हैं जहां एलियन से लड़ने और उन्हें खत्म करने के लिए एक मशीन बनाया गया था। Joe Miale के द्वारा बनाया गया यह मूवी एक कमाल की Action/Sci–fi मूवी हैं। इस मूवी को IMDb पर 5.3 की रेटिंग मिला हैं। इस Movie को आप ZEE5 और MX player पर फ्री में ऑनलाइन देख सकते हो।
3. District 13
साल 2004 में आने वाली यह मूवी Action/Crime से लोगों को दूर करने की कोशिश करती हैं। डिस्ट्रिक्ट 13 नाम का एक ऐसा दीवार बनाया जाता हैं जहां मर्डर, लूट–पाट और नशा बेचने वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं होता हैं। लेईटो के पीछे पड़े ताहा के गुंडे उसे मारने की कोशिश करते हैं क्योंकि लेईटो उसके माला का नुकसान करवा चुका होता हैं। ताहा लेईटो को पकड़ने के लिए उसकी बहन लोला को किडनैप करवाता हैं वहीं दूसरी तरफ़ एक ऑफिसर खुफिया तरीके से एक गैंग में शामिल हो जाता हैं और उन्हें पुलिस से पकड़वा देता हैं। इसके बाद उसे एक बॉम्ब ब्लास्ट को रोकने के लिय भेजा जाता हैं जहां वो लेईटो का मदद लेता हैं। गुंडों से बचते हुए दोनों किसी तरह बॉम्ब के पास पहुंच जाते हैं और लेईटो अपनी बहन लोला को बचा लेता हैं पर बॉम्ब ब्लास्ट को रोकना एक मज़ेदार ट्विस्ट होता हैं। Pierre Morel के द्वारा निर्देशित यह movie समाज को दो हिस्से में बांटने की वजह दिखाई हैं। इस Movie को IMDb पर 7.1 की रेटिंग मिला हैं जिसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हो।
4. The Old Guard
साल 2020 में आने वाली यह मूवी Action/Fantasy को नज़दीक से दिखाने की कोशिश करती हैं और मूवी इसमें सफल भी रहीं हैं। एंडी नाम की एक महिला जो अमर हैं लेकिन एक निश्चित समय तक उसके बाद उसे भी मरना होगा। एंडी अपने गैंग के साथ मिलकर वर्षो से लोगों का मदद करते आई हैं जिस कारण वे लोग कई तरह के उतार चढ़ाव देखें हैं और अपने साथी को भी मरते हुए देखा हैं। एंडी के गैंग को एक मिशन मिलता हैं सूडान में कुछ बच्चों को बचाने के लिए और वे लोग बिना सोचे समझें चले जाते हैं। वहां जानें के बाद इन पर अटैक होता हैं जिससे सभी ज़मीन पर गिर जाते हैं तभी तुरंत एंडी के गैंग उठते हैं और सबको खत्म कर देता हैं। एंडी के लिए यह एक जाल था और कैमरे में ये सारे चीज रिकॉर्ड हो जाती हैं जिसके बाद इन्हें पकड़ने के लिय स्टीवन लग जाता हैं जो मानव की उम्र को बढ़ाने के लिए रिसर्च कर रहा था। Gina Prince-Bythewood के द्वारा निर्देशित यह मूवी एक टॉप लेवल की एक्शन थ्रिलर हैं जिसे IMDb पर 6.7 की रेटिंग मिला हैं। इस Movie को आप Netflix पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हो।
5. Edge Of Tomorrow
साल 2014 में आने वाली Action/Sci–fi मूवी Edge Of Tomorrow एक खतरनाक किस्म के एलियन से लड़ने के लिय हिम्मत देती हैं। धरती पर एलियन और इंसान के बीच लड़ाई शुरू हो जाती हैं जिसके कारण कई सारे लोग रोज मर रहें होते हैं। केज नाम के एक आदमी को जबरदस्ती सेना में शामिल कर लिया जाता हैं ताकि वह एलियन से लड़ने में मिलिट्री का सहयोग करें। केज डरा सहमा शूट पहनता हैं और एलियन से लड़ने के लिय निकल जाता हैं जहां एक अल्फा एलियन केज को मारने के लिय आ रहा होता हैं। केज को लड़ने की अभी कोई टेक्निक नहीं आता हैं इसलिए उसने एक बम को सामने कर दिया जिसके फटने से अल्फा एलियन और केज दोनों मारे जाते हैं। अल्फा एलियन का खून केज के खून से मिक्स हो जाता हैं जिसके बाद वह एक समय लूप में फंस जाता हैं और रोज मरने के बाद अगले दिन जिंदा होने लगता हैं। Doug Liman के द्वारा निर्देशित इस मूवी को IMDb पर 7.9 की रेटिंग मिली हैं। इस Movie को आप Amazon Prime Video और YouTube पर देख सकते हो।